खबर बिहार के बेतिया जिले की है जहां जिले के मझौलिया में बदलते परिवेश में शादी विवाह कार्यक्रम में कुछ नया बदलाव एवं रोचक बनाने के लिए नए-नए हथकंडे लोगो द्वारा अपनाए जा रहे हैं। ऐसा ही मझौलिया प्रखंड के गुरचुरवा वार्ड नं 9 निवासी महावीर प्रसाद कुशवाहा के पुत्र आलोक कुमार के मटकोर में मिट्टी कोड़ाई रस्म जेसीबी से किया गया। जिसकी चर्चा जोरों पर है। परिजनों ने कथा मटकोर के रस्म में बैंड बाजा एवं जेसीबी के साथ मिट्टी कोड़ाई स्थल पर पहुंचे। जिसे देखने के लिए लोगों की भीछ़ उमड़ पड़ी।
वही इस रश्म को लेकर दूल्हा आलोक कुमार ने बताया कि कुदाल से मिट्टी कोड़ाई की परंपरा अब पुरानी हो गई है इसलिए नया परंपरा को शुरू करना है। इसलिए मेरे मन में पूर्व से ही मिट्टी कोड़ाई की रस्म को जेसीबी से करने का था। जेसीबी से मिट्टी कोडाई मुझे बहुत पसंद हैं। इसलिए हम लोगों ने माटी कोड़ाई रस्म में जेसीबी लेकर गए।
बेतिया के मझौलिया में शादी के मटकोर में कुदाल के जगह चला बुलडोजर, विडियों हुआ वायरल
Leave a review