गया । गया नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में गया नगर निगम द्वारा चैती छठ के अवसर पर विभिन्न छठ घाट एवं तालाबों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर अच्छी सफाई व्यवस्था के साथ चुना, ब्लीचिंग का छिड़काव कराया गया है। आवश्यक नदी घाटों पर छठ व्रतियों एवं नागरिकों की सुविधा हेतु गंदे पानी से बचाव के लिए पार पथ का निर्माण कराया गया है। सभी छठ घाट एवं तालाब आकर्षक एवं सुन्दर बनाया गया है।नदी घाटों पर पानी नहीं रहने के कारण जेसीबी मशीनों से अस्थाई कुंडों का निर्माण कराया गया है। स्प्रिंकलर एवं कोल्ड फॉगर मशीन पानी का छिड़काव कराया गया । देव घाट पर तो कोल्ड फॉगर मशीन से छिड़काव के क्रम में छठ व्रतियों द्वारा स्नान भी करते हुए पाया गया है। नगर निगम द्वारा सभी छठ घाटों एवं तालाबों पर प्रकाश की विकल्पिक व्यवस्था कराया गया है जिसके तहत जेनसेट के साथ मर्करी ट्यूब लाइट, हेलोजन लाइटें लगाई गई है। घाटों एवं तालाबों पर चेंजिंग रूम, कंट्रोल रूम, एवं वॉच टॉवर भी बनाए गए हैं। नागरिकों के लिए सभी घाट तालाब पर पानी टैंकर को भी लगवाया गया है।
89