सीतामढ़ी/ बिहार से अजय गुप्ता की रिपोर्ट।
इस वक्त सीतामढ़ी से बड़ी खबर सामने आ रही है। निगरानी विभाग की टीम ने डुमरा के घूसखोर सीओ को 25 हजार रुपया रिश्वत लेते धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार डुमरा सीओ चंद्रजीत कुमार को निगरानी की टीम ने डुमरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी स्थित आवास से गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि अतिक्रमण हटाने के वाद में सीओ द्वारा 50 हजार रुपए की मांग की गई थी। इसी दौरान निगरानी की टीम ने सीओ को गिरफ्तार किया है।
डीएम द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर एक आदेश जारी किया गया था। इसके बाद डुमरा सीओ पुनौरा निवासी गौरी शंकर सिंह से लगातार घूस मांग रहे थे जिसको लेकर गौरी शंकर सिंह ने निगरानी विभाग में शिकायत की थी। जिसके बाद निगरानी की टीम ने कैलाशपुरी आवास से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
निगरानी टीम के डीएसपी द्वारा इसकी जानकारी दी गई है डीएसपी ने बताया है कि वह लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे जिसके तहत करवाई की गई है।
बताया जाता है कि सीओ चंद्रजीत कुमार बगैर रिश्वत के कोई कार्य नहीं करते थे। इनकी तानाशाही रवैये से लोग परेशान थे।
रिश्वतखोर सीओ की गिरफ्तारी से आम लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
पूर्व में सीतामढ़ी में निगरानी विभाग की टीम ने सिविल सर्जन जेल अधीक्षक एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फिर भी रिश्वतखोरी रुक नहीं रही थी।
आज सीतामढ़ी एक बार फिर रिश्वतखोर सीओ के काले कारनामे से कलंकित हो गया।
अब देखना है की सीतामढ़ी जिला में निगरानी के छापे का क्या असर पड़ता है।
59