गया। भारतीय जनता पार्टी गया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्म सरोवर तलाब के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 9 वर्षो में किये गए बेमिसाल कार्य के अवसर पर विकास तीर्थ एवं परिसंवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ प्रेम कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 9 वर्षो में किये गए विकास की चर्चा करते हुए कहा कि भगवान विष्णु की पावन नगरी गयाजी धाम हिन्दू धर्मावलंबियों का तीर्थ स्थल है जहाँ अपने पूर्वजों के आत्मा के शांति के लिए हिन्दू धर्मावलंबि के लोग सालो भर अन्तः शलीला फल्गु नदी सहित विभिन्न वेदियों पर पिंडदान तर्पण करने आते है। प्रधानमंत्री द्वारा ह्रदय योजना के अंतर्गत ब्रह्म सरोवर, बैतरणी तलाब के घाटों का सौंदर्यीकरण अक्षय वट, सीता कुंड, बोधगया के विभिन्न स्थलों का सौंदर्यीकरण कार्य कराया गया वही देश में सांस्कृतिक विरासत का नया युग अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर एवं काशी विश्वनाथ एवं उज्जैन महाकाल मंदिर में भव्य कॉरिडोर का निर्माण, सोमनाथ और केदारनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय सिंह, संचालन देवानंद पासवान,जिला उपाध्यक्ष रसजेंद्र प्रसाद, धीरज रौनीयार अमर दस, विनोद पासवान, करुणा सिंह, कमल बारीक,बिनोद राउत, सुरेंद्र यादव दीपक पांडे, अशोक सहनी, मुन्ना पांडा, टिंकू गोस्वामी , धीरू जी सहित अन्य उपस्थित रहे।