बिहार में 5 बच्चों की मां पेड़ से लटका मिला शव, 1 साल से गांव के ही युवक से था प्रेम प्रसंग, सुसाइड-मर्डर में उलझी पुलिस

4 Min Read

नालंदा में एक महिला का पेड़ से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि महिला का पिछले एक साल से गांव के किसी बंटी यादव से अफेयर चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि उसी ने महिला की हत्या की और उसके सारे गहने लेकर फरार हो गया।

मृतका के बेटे का कहना है कि परिवार वालों ने कई बार प्रेमी से रिश्ता तोड़ने के लिए कहा, लेकिन मां नहीं मानी। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा भेज दिया है। परिजनों के आरोप पर पुलिस आरोपी बंटी की तलाश में है।

मृतका की पहचान अनकी खातून (40) के रूप में की गई। वह जिले के भागन बीघा स्थित डेंटल कॉलेज में सफाई कर्मी थी। उसके 4 बेटे और एक बेटी है। एक दिन पहले ही वह अपने पोते के बर्थडे में शामिल हुई थी। फिर रात में अचानक गायब हो गई। घटना वेना थाना क्षेत्र अंतर्गत दोसुत गांव की है। हालांकि, ये हत्या है या आत्महत्या..पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम घर में अनकी के पोते की बर्थडे पाटी चल रही थी। खाने पीने के बाद सभी लोग सो गए। सुबह जब लोग नींद से जागे तो अनकी घर से गायब थी। काफी देर हो जाने के बाद घर के सदस्यों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया। इसी बीच खबर मिली कि कब्रिस्तान के पास पेड़ के फंदे से किसी महिला की लाश लटकी है। परिजन भागते हुए मौके पर पहुंचे तो अनकी फंदे से लटकी थी।

इधर, मृतका के बेटे मोहम्मद साजिद (20) ने आशंका जाहिर की है कि मोहम्मद साजिद ने कहा कि जब सभी सो रहे थे तब प्रेमी ने फोन कर मां को बुलाया होगा। लूटपाट के बाद उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।

मोहम्मद साजिद बताया कि उसकी मां का गांव के बंटी यादव (20) से पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजन कई बार युवक से रिश्ता तोड़ने की बात कह चुके थे। बावजूद इसके उसकी मां का युवक से छिपकर मिलना और प्रेम प्रसंग चलता रहा।

वहीं, वेना थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भी बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया गया है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी घर छोड़कर फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। हालांकि, महिला की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की ये पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा। पुलिस के मुताबिक, डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है।

44
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *