मुजफ्फरपुर के काँटी थाना क्षेत्र में आज अहले सुबह पुलिस -अपराधी में मुठभेड़ हुई, है जिसमे एक अपराधी के पैर में गोली लगी है. ये वही अपराधी हैं जिसने दो दिन पहले काँटी में पीएनबी में लूट की कोशिस की थी और गार्ड का राइफल छिन लिया और उसे गोली मार दी थी जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था
वही एसएसपी द्वारा विशेष टीम ने घटना के महज 48 घंटे के अंदर एक अपराधकर्मी को धर दबोचा जिसके निशानदेही पर आज सुबह सुबह काँटी इलाके के मधुकर छपड़ा गांव से जब दुसरे अपराधी की गिरफ्तारी करने पहुंचें विशेष टीम तो अपराधियो के द्वारा टीम के गाडी पर ताबतोड गोली चलाई गई जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई जिसमे एक अपराधकर्मी के पैर में गोली लगी है साथ ही गार्ड से लूटी गई रायफल को भी टीम ने बरामद कर लिया है
वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता कर मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों कांटी थाना क्षेत्र के एक पीएनबी बैंक के ब्रांच में आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों के द्वारा लूट की नाकाम कोशिश की गई थी वहीं लूट के दौरान जब गार्ड ने अपराधियों का विरोध किया तो अपराधियों के द्वारा गार्ड को गोली मार दी गई थी साथ ही गार्ड का हथियार भी अपराधियों द्वारा लूट लिया गया था जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया था वही टीम ने घटना के महज 48 घंटे के अंदर पहले एक अपराधी को गिरफ्तार किया जब गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की गई तो उसके निशानदेही पर कांटी थाना क्षेत्र के मधुकर छपरा गांव में आज अहले सुबह विशेष टीम ने दूसरी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पहुंची इसी दौरान अपराधियों के द्वारा विशेष टीम के वाहन पर ताबड़तोड़ गोली बारी की घटना को अंजाम दिया गया वहीं पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई जिससे एक अपराध कर्मी के पैर में गोली लगी है। वहीं घटना में चार और फरार अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
44