वोट हमारा राज तुम्हारा अब नहीं चलेगा : विद्यानंद राम

2 Min Read
25 फरवरी को होने वाले चमार महासंघ के बड़े सम्मेलन मे भाग लेने का निमंत्रण लेकर  गली-गली  में जनसंपर्क कर रहे  संगठन के लोग मोतिहारी 14 फरवरी चंपारण ब्यूरो  अशोक वर्मा आगामी 25 फरवरी को भारतीय चमार महासंघ बीसीएम के तत्वाधान में महात्मा गांधी प्रेक्षागृह मोतिहारी में आयोजित की जाने वाली रविदास जयंती समारोह व वंचित वर्ग  चेतना महासभा की तैयारी के लिए व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है ।बीसीएम की सेंट्रल कमिटी के सदस्यगण भी गांव ,कस्बा , टोला ,मुहल्ला में जा जा कर लोगों से संपर्क कर रहें हैं और समारोह में सपरिवार आने का न्योता दे रहे । मंगलवार को महासंघ के संयोजक विद्यानद राम ,सह संयोजक पारसनाथ अंबेडकर,सेंट्रल कमिटी सदस्य किरण राम , सेवानिवृत शाखा प्रबंधक शंभू राम ,पूर्व सरपंच पारस राम ,वार्ड सदस्य वैद्यनाथ राम , विकास मित्र संघ के अध्यक्ष मुकेश राम ,रघुवर राम , तैयारी समिति के सदस्य राजू राम , उगम राम ,देवेंद्र बौद्ध ,मुन्ना राम ,
सूरज कुमार ,राजा कुमार ,सीता राम राम ,शंभू लाल राम ,लखींद्र राम ,देवराती देवी ,रामावती देवी ,सुखाराम राम ,राज कुमार राम हरेंद्र राम एवं अन्य लोगों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बालगंगा , बैरिया , पिपरिया, बिर्ता टोला , शेख शरण टोला ,कलवारी टोला ,जयसिंहपुर , चारागंहा , तुरकौलिया एवं माधोपुर हर्दियां का दौरा किया गया । लोगों को रविदास जी के जीवनवृत्त एवं उनके विचारों को बताया गया तथा समारोह में सपरिवार शामिल होने का न्योता दिया गया । दर्जनों गांवों का दौरा कर लौटने के बाद संयोजक श्री राम ने बताया की कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है । विशेष कर वंचित वर्ग के लोग भारी संख्या में भाग लेंगे। कार्य क्रम ऐतिहासिक होगा ।
37
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *