अशोक वर्मा
मोतिहारी : नरेन्द्र मोदी की केंद्र सरकार के 09 वर्ष सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के अंतर्गत महा जनसंपर्क अभियान में आज सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्यान मंत्री राधा मोहन सिंह ने “संपर्क से समर्थन “तक कार्यक्रम में शहर के दर्जन भर परिवारों से भेंट की। इस भेंट में श्री सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार के 09 वर्ष पूरा होने पर 09 वर्ष की उपलब्धियों, विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों पर आधारित पुस्तक भेंट की।
इस क्रम में ज्ञान बाबू चौक पर अमित सेन, मेन रोड मोतिहारी में प्रकाश चौधरी उर्फ भैया जी, नकछेद टोला में नीमा के सचिव,सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० उमेश अख्तर के साथ कोल्हुअरवा में सेवा निवृत्त बैंक मैनेजर महेंद्र राम एवं अवधेश चौक पर प्रकाश मिश्रा से संपर्क से समर्थन तक कार्यक्रम के तहत भेंट किया।
57