बिहार के मुंगेर के नोट्रेडेम स्कूल के बगीचे में कीटनाशक छिड़काव होने के बाद दो दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबीयत खराब हो गई. कीटनाशक के दुर्गंध की वजह से बच्चों का जी मिचलने लगा, बैचेनी और उल्टी होने के बाद बच्चे बेहोश होने लगे. बच्चों के बीमार होने के बाद स्कूल में अफरा तफरी का माहौल हो गया. बच्चे इधर उधर भागने लगे. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के परिजनों को फोन कर इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद परिजन भागे-भागे स्कूल पहुंचे.
स्थानीय प्रशासन को भी इस बात की जानकारी हुई. तब मौके पर SDRF की टीम और कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची और बच्चों को थाने की गाड़ी और एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां सीएस के नेतृत्व में बच्चों का इलाज चल रहा है.
बच्चों के बीमार होने के बाद ये बात भी सामने आ रही है कि स्कूल के लैब में गैस लीकेज हुआ जिसके बाद 2 दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबीयत खराब हो गई. हालाकि स्कूल प्रशासन गैस लीकेज की बात से इंकार कर रहा है. बच्चों के तबीयत खराब होने की वजह स्कूल प्रबंधन कीटनाशक का छिड़काव बता रहा है. स्कूल प्रबंधन ने बयान जारी किया है-‘परिसर के पौधों पर कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा था, उसी दौरान मैदान में खेल रहे बच्चे बेहोश हो गए.
अस्पताल पहुंचे ज्यादातर बच्चों को ORS दिया गया और उनकी जांच की गई इसके बाद वो अस्पताल से चले गए. जबकि 15 से बीस बच्चों को एडमिट किया गया. कुछ बच्चों को ऑक्सीजन भी लगाया गया. बच्चों का इलाज करने वाले डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि बच्चे किस कारण से बेहोश हुए थे, यह अभी क्लियर नहीं है. लेकिन जो बच्चे बेहोश हुए थे सब ठीक है. उन्हें घर भेज दिया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही हेडक्ववार्टर डीएसपी आलोक कुमार, सदर डीएसपी राजेश कुमार, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी चंदन कुमार. मुंगेर सिविल सर्जन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की
29