गया ।दरभंगा में पोलो ग्राउंड में राजद कार्यकर्ता संवाद में भाग लेकर संबोधन कर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार के बेरोजगार युवाओं को अबतक 5 लाख से अधिक नौकरियां देने, साल भर के भीतर 10लाख नौकरी देने के संकल्प को पूरा करने, आर्थिक सर्वेक्षण,जातीय जनगणना पूरा कराकर आरक्षण को बढ़ाकर कुल 75%कर देने,राजद की विचारधारा से कार्यकर्ताओं को लैश कराने का कार्य किया। इसके अलावा केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा जन विरोधी नीतियां, संवैधानिक मूल्यों के साथ छेड़छाड़ करने, इसकी अक्षुण्णता पर संभावित आसन्न संकट से आगाह किया है। इस अवसर पर मंत्री इसराइल मंसूरी मुख्य अतिथि के रूप में, भोला यादव, अध्यक्ष राज्य संस्कृत बोर्ड,सविस रामानुज यादव, अमर पासवान, अरविन्द कुमार सहनी, अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव , अन्य जिला, प्रखंडों के पदाधिकारी के अलावा हजारों कार्यकर्ता, महिलाएं उपस्थित रहे हैं।
135