खबर बिहार के भागलपुर जिले से आ रही है जहां एक कल्युगी पिता ने अपनी बेटी, नतनी और दामाद को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना भागलपुर जिले के नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के नागतोलिया गांव की है जहां एक विवाहिता उसके पति और बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। विवाहिता के पिता और भाई ने घटना को अंजाम दिया है।
वही इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि दो साल पहले विवाहिता ने प्रेम प्रसंग में शादी की थी। इस शादी से नाराज पिता और भाई ने अपनी बेटी के सीने, दामाद को सिर में गोली मारी। आरोपी ने नतनी की आंख के नीचे भी गोली मार दी। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता और भाई मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले चंदन कुमार और चंदा कुमारी ने प्रेम विवाह किया था। दोनों का एक डेढ़ साल की बच्ची थी। चंदा के पिता पप्पू सिंह और भाई धीरज सिंह ने उन्हे पहले रॉड से पीट कर अधमरा कर दिया। फिर तीनों को नजदीक से गोली मार कर हत्या कर दी।
35