मशरक (सारण) मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के महावीर चौक अवस्थित नाले की सफाई कार्य जेसीबी मशीन की मदद से शुरू की गयी जिससे दुकानदारो में खुशी देखी गई। आपकों बता दें कि महावीर चौक से, दुर्गा मंदिर चौक, अस्पताल चौक, थाना परिसर होते हुए तख्त गांव तक बनी नाला जाम होने की वजह से दुकानदारों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। वही नगर पंचायत के गठन के बाद नाले की सफाई कार्य के लिए स्थानीय ग्रामीणों और दुकानदारों के द्वारा मुद्दा उठाया जाता रहा है पर नाला सफाई कार्य होना बड़ी समस्या बनी हुई थी। नाला के ओवरफ्लो के चलते गंदा पानी सड़क पर बह रहा था। आने-जाने वाले लोगों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मंगलवार को नगर पंचायत की ओर से नालियों की साफ – सफाई कराई गई। जिससे लोगाें को राहत मिली। मुख्य नाला जाम होने से घरों का पानी सड़क के बाद दोबारा घरों में जा रहा था। नगर पंचायत के चेयरमैन सोहन महतो तथा उप-चेयरमैन प्रतिनिधि अमित सिंह के नेतृत्व में जेसीबी मशीन की मदद से सफाई का कार्य शुरू कराया गया। हालांकि नालें के उपर दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण की वजह से सफाई अभियान में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चेयरमैन ने बताया कि नाले की सफाई कराना बेहद ही जरूरी था । जिसकी समस्या से सभी लोग काफी दिनों से परेशान थे। वही जनता की समस्या का समाधान किया गया। वही नगर पंचायत के उप-चेयरमैन प्रतिनिधि अमित सिंह ने बताया कि जनता की समस्याओं को दूर करना हमलोगों का धर्म और कर्तव्य है आने वाले दिनों में मशरक नगर पंचायत की दुर्दशा बदलने वाली है। वही उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही स्टेशन रोड में नाले का निर्माण शुरु किया जाएगा । जिससे कि स्टेशन रोड की सबसे बड़ी समस्या का निदान होगा और नगर पंचायत को सुन्दर बनाने के लिए हम सभी लगे हुए है। मौके पर वार्ड पार्षद बंटी यादव, दिनेश कुमार कुशवाहा,दीपक ओझा उर्फ धोती बाबा समेत अन्य मौजूद रहे।
29