पटना कोंवेन्ट का वार्षिकोत्सव आयोजित

2 Min Read
पटना, राजधानी पटना के राम कृष्णा नगर स्थित रीति रिवाज रिसोर्ट उत्सव हॉल में पटना कोंवेन्ट का वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।
     कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन माननीय भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दीप प्रज्ववलन के साथ किया। इस अवसर पर पटना कॉवेन्ट के छात्र-छात्राओ ने विभिन्न प्रकार के सांस्क्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। गणेश बंदना, राम सिया राम, छोटा बच्चा जान के जैसे कार्यक्रम ने खूब तालिया बटोरी। मुख्य अथिति सम्राट चौधरी ने कहा कि सांस्क्रतिक कार्यक्रम से बच्चों में निहित क्षमता बाहर आती है एवं प्रतिस्पर्धा की भावना जाग्रित होती है!
इस अवसर पर विधालय के संस्थापक अरुण कुमार, सुनीता कुमारी,प्राचार्या खुशबु कुमारी ,मंच संचालक – संजय कुमार बनर्जी उपस्थित थे।सांस्कृतिक कार्यक्रम विनय पाठक की देखरेख में संचालित हुआ।धन्यवाद ज्ञापन संजीव कुमार ने दिया।
 मौके पर सम्राट चौधरी, शशांक शेखर सिन्हा ,डॉ. सुनील कुमार सिंह. (नेत्र विशेषज्ञ),विनय पाठक,गीता जैन एवं एमपी जैन (सामाजिक कार्यकर्ता),चंदन कुमार. (एम.डी. सिटिजेन ग्रुप), दीपक कुमार. (एम.डी. महाया कंपनी) मधु मंजरी, राजद नेत्री, सोनी सिंह एमडी जनेवा, जय सिंह राठौड़, आर्यन बाबू. (अभिनेता), शिखा श्री मिस बिहार रनर अप, प्रेम कुमार,डॉ. विनोद कुमार, शुभ्रा सिंह, डा. कविता, इला मित्तल, (मालिक बीकानेर स्वीट्स, कवित्री अनुपमा ,आकांक्षा चित्रांश, समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
37
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *