गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर के युनियन जिलाअध्यक्ष कर्ण प्रताप सिंह के प्रति मजदूर कांग्रेस, इंटक जिलाध्यक्ष ताहिर हुसैन और फूड एलाइड वर्कर्स यूनियन जिलाध्यक्ष श्री कर्ण प्रताप सिंह द्वारा 2 महीनो से चलाए जा रहे संघर्ष के बाद उचका गांव प्रखंड के एस एफ सी गोदाम से सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी मांगने के कारण गोदाम मैनेजर द्वारा काम से हटाए गए 17 पलदारो को एस एफ सी के जिला प्रबंधक के पहल पर पुनः 17 पलदारो को काम पर रख लिया गया है।और सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी का विवाद श्रम अधीक्षक गोपालगंज के कार्यालय में चल रहा है।मजदूर नेता श्री ताहिर हुसैन और कर्ण प्रताप सिंह ने जिला प्रबंधक को इस पहल का सराहना किया है।
47