बेतिया : मझौलिया प्रखंड के मवेशी अस्पताल परिसर में शनिवार के दिन पशुओं को एचएसबिक्यु का टीका लगाकर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया।टीकाकरण का शुभारंभ प्रथम वर्गीय पशु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने टीकाकरण कर किया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पशुपालको से कहा कि इस अभियान से जुड़कर अपने-अपने पशुओं को निशुल्क टीका दिलवाये।और निशुल्क दवा ले और पशु को खिलाएं।ताकि पशुओं के आने वाले महामारियों से बचाए जा सके।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना पशु सुरक्षा योजना को सफल कराने में जन प्रतिनिधि एवं सामाजिक लोगों के द्वारा सहयोग करने की अपील की।एचएसबीक्यू का टीका पशुओं को निशुल्क लगाया जायेगा।जिसे पशुओं में गला घोटू बीमारी तथा लंगड़ा बुखार से बचाया जा सकेगा।
41