मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में सहायक पुलिस अधीक्षक श्री राज मोतिहारी के नेतृत्व में छतौनी थाना द्वारा विभिन्न कांडों के कुल दस (10) अभियुक्तों हमराज हुसैन,मो० इमरान,नागेश्वर कुमार,अभिषेक कुमार,अविनाश कुमार,मो० मेराज,बिपिन साह,विनोद साह,मुन्ना साह,सुमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में छतौनी थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
31