प्रकाश सिंह की रिपोर्ट
मशरक (सारण) मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार के पास अनियंत्रित कार ने ऑटो में टक्कर मार दी और फरार हो गया। वही ऑटो में सवार दो शख्स थाना पुलिस गश्ती दल के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां एक शख्स की मौत हो गई वहीं एक महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। मृतक की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र टोटहा जगतपुर गांव निवासी साहेबजान मिया का 55 वर्षीय पुत्र मुख्तार अंसारी और घायल महिला पानापुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी विसुनदेव सिंह की 60 वर्षीय पत्नी कलावंती देवी के रूप में हुई। घटना के बारे में पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने बताया कि ऑटो डुमरसन से मशरक आ रहा था कि बंगरा बाजार के पास पीछे से आ रहीं तेज कार ने टक्कर मार दी और फरार हो गया वहीं ऑटो में सवार दो शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने गश्ती गाड़ी में घायल दोनों को लाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां एक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया और एक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।
28