प्रकाश सिंह की रिपोर्ट
मशरक (सारण) कहीं आधुनिकीकरण तो कहीं मरम्मत के नाम पर रेल लाइनों और रेलवे स्टेशनों पर अमृत योजना के तहत सुविधाओं में सुधार किया जा रहा है, लेकिन मशरक जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। स्टेशन परिसर पर स्टेशन भवन के दोनों तरफ चकाचक शौचालय तो बना हैं पर उसमें हमेशा ताला बंद रहता है ,वही प्लेटफार्म पर लगें अधिकांश नलों की टोटी गायब पड़ी है और कोई भी इसकी सुध लेने वाला नहीं है। वहीं रेल प्रशासन द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा बड़े जोर शोर से मनाया जाता है जिसमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान में कर्मचारी और अधिकारी हाथों में झाड़ू लेकर स्टेशन परिसर में अभियान चलाते हैं। और फोटो खीच अभियान में शामिल होते हैं।
मौके पर यात्रियों ने बताया कि एक तरफ सरकार शौचालय अपनानें का प्रचार प्रसार कर रही है दूसरी तरफ मशरक जंक्शन पर बने शौचालय में ताला लटका पड़ा हुआ है। यात्री खुले में गंदगी फैलाते हैं जिंससे इलाके में गन्दगी और बदबू फैलती है। यात्रियों ने बताया कि शौचालय में ताला लगाना गलत है इससे महिलाओं को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह और रंजन कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे की तरफ से स्टेशन परिसर और शौचालय की सफाई के लिए प्रत्येक महीने रूपये आते ही होंगे पर जिम्मेदार अधिकारी सारी सुविधाओं को भ्रष्टचार के दलदल में धकेल कर लाभ लूट रहें हैं। प्लेटफार्म के किनारे चारों तरफ गंदगी फैली हुई है कोई भी देखनें वाला नहीं हैं। वही इस स्टेशन से प्रतिदिन एक दर्जन ट्रेनों का आना-जाना होता है।
23