मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है जहां नगर थाना इलाके के लकड़ीढाई मारवाड़ी हाई स्कूल के समीप एक बेकाबू स्कूल बस ने पहली क्लास के एक छात्र को रौंदा दिया। जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान 6 वर्षीय मो. अरशद उर्फ छोटू के रूप में हुई है।
आपको बता दे कि बच्चे की मौत के बाद स्थानिय लोगो ने बस में तोड़फोड़ करते हुए जमकर बवाल मचाया। गुस्साए भीड़ ने पक्की सराय बनारस बैंक चौक के रास्ते पर बच्चे का शव रखकर सड़क को जाम कर दिया और आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे। गुस्साय लोगो ने 3 घंटे तक बस के डाइवर को बस के अंदर ही बंधक बनाए रखा।
वही सुचना पर पहुची पुलिस ने आक्रोशित लोगो को समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशत लोग पुलिस से भी भीड़ गए जिसके बाद मजबुरन पुलिस को लाठीचार्ज कर आक्राशित लोगो को खदेरना परा।
वही पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही बस के डाइवर को गिरफ्तार आगे की कार्यवाही में जुट गई।
मुजफ्फरपुर में बेकाबू स्कूल बस ने छात्र को रौंदा, पुलिस ने आक्रोशितो पर किया लाठीचार्ज
Leave a review