- रात के 8.30 बजे से 12 बजे तक लिया जाएगा ब्लड सैंपल
- जीएनएम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में मिला एलटी और स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण
- जिले के दो जिले प्री टास में हो चुके हैं शामिल
जहानाबाद। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा अभियान कराने और फाइलेरिया प्रसार दर का पता लगाने के लिए छह ब्लॉकों के 24 साइटों पर नाइट ब्लड सर्वे कराया जाएगा। इसकी शुरुआत 26 दिसंबर से दो चरणों में होगी। ये बातें लैब टेक्नीशियन और स्वास्थ्य कर्मियों के जिला स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान गुरुवार को जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ बिनोद कुमार ने कही। डॉ कुमार ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर सत्र स्थल का चुनाव कर लिया गया है। वहां पर रात के 8:30 से ब्लड सैंपल लिया जाएगा। एक सत्र स्थल पर कम से कम 300 सैंपल एकत्र किए जाएगें।
वहीं वेक्टर बॉर्न कंसल्टेंट निशीकांत ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सामाजिक ढांचे का सहारा लिया जा रहा है। धार्मिक स्थानों पर ऑडियो के माध्यम से तथा आरबीएसके के वाहनों से माइकिंग कराई जा रही है। इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि, आशा और आंगनबाड़ी दीदीयों के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है।
लैब टेक्नीशियनों को मिला तकनीकी प्रशिक्षण:
गुरुवार को हुए जिला स्तरीय प्रशिक्षण में लैब टेक्निशियन और स्वास्थ्य कर्मियों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। इसके तहत सही तरीके से ब्लड सैंपल लेना, सैंपल को ठीक से स्लाइड पर चढ़ाना, उचित तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उसे माइक्रोस्कोपिक जांच के लिए तैयार करना जैसे तकनीकी गुर सिखाए गए। उन्हें यह प्रशिक्षण पीरामल के चंदन ने पीपीटी के माध्यम से दिया। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें लैब ले जाकर माइक्रोफाइलेरिया के पहचान की विधि भी बताई गयी।
दो जिले प्री टास में:
भीबीडी कंसल्टेंट निशिकांत ने बताया कि जिले के घोसी और मोदनगंज प्रखंड में अभी प्री टास के तहत नाइट ब्लड सर्वे हो रहा है। इसके पूर्व एमडीए राउंड में इन दोनों प्रखंडों में माइक्रोफाइलेरिया की दर एक से कम आयी थी। किसी भी प्रखंड में माइक्रोफाइलेरिया की दर एक या एक से अधिक आने पर ही सर्वजन दवा अभियान का संचालन किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार, भीबीडी कंसल्टेंट निशिकांत, डब्ल्यूएचओ के डॉ अरुण कुमार, पीरामल से अंशु, चंदन, रवि रंजन, पीसीआई से अमर सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
26