Video : बिहार में अब नूडल्स के कार्टून में छुपाकर हो रही है शराब की तस्करी, 30 लाख का शराब जब्त।

2 Min Read

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके राज्य में आए दिन शराब की बड़ी खेप बरामद की जाती है। शराब तस्कर शराब तस्करी करने के लिए आए दिन अलग अलग हथकंडे अपनाते रहते हैं। वहीं पुलिस इन तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस इन  तस्करों  पर कार्रवाई कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज जिले का है। जहां पुलिस ने कन्टेनर से 308 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया है। वही चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। जब्त शराब पंजाब से नूडल्स के कार्टून में छुपाकर तस्करी कर बिहार लाया जा रहा था।


दरअसल, जिले के कुचायकोट पुलिस ने एनएच 27 के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक कंटेनर की तलाशी ली। जिसके अंदर नूडल्स के कार्टून थे उसी के अंदर 308 कार्टून अंग्रेजी शराब रखे गए थे। ये शराब पंजाब से तस्करी कर बिहार लाई जा रही थी। जब्त शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपए है।

वहीं गिरफ्तार तस्कर पंजाब के संगरूर जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र निवासी जगदीश सिंह है। जिससे पूछताछ की जा रही है। मालूम हो कि बिहार में अक्सर पड़ोसी राज्यों से आ रही शराब की खेप को बरामद किया जाता है।

मामले को लेकर गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कुचायकोट पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट से वाहन जांच के दौरान कंटेनर से 27 सौ लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। साथ ही चालक को गिरफ्तार किया गया है। जो पंजाब के संगरूर जिले का रहनेवाला है। इसके बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंक की जांच की जा रही है

32
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *