बिहार : बेखौफ बदमाशों ने सीएसपी संचालक की गोली मारकर की हत्या

2 Min Read

बिहार के मुंगेर जिले में बेखौफ बदमाशों ने सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक के पास से 60 हजार रुपये भी गायब मिले हैं। रुपयों के लेन-देन में युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

मामला टेटिया बंबर थाना क्षेत्र अंतर्गत टेटिया गांव का है। कुशवाहा टोला बहियार में पैसों के लेन-देन में विवाद को लेकर अपराधियों ने अमर ज्योति उर्फ मनीष कुमार (26 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। पिता भरत प्रसाद सिंह ने बताया कि पुत्र अमर ज्योति उर्फ मनीष कुमार ग्राहक सेवा केंद्र के साथ-साथ जूता-चप्पल की दुकान भी चलाता था।

आशंका व्यक्त की जा रही है कि रुपयों के लेन-देन को लेकर अपराधियों ने अमर को बुलाया और विवाद होने पर सिर में गोली मार दी। शनिवार की सुबह जब लोग शौच के लिए खेत की ओर गए तो बहियार में अमर ज्योति उर्फ मनीष कुमार का शव देखा। सूचना मिलने के बाद हवेली खड़गपर इंस्पेक्टर रामानुज सिंह, टेटिया बंबर थानाध्यक्ष एके चंद्रा घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा है। इस संबंध में पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। स्वजन के लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवक भाई में सबसे बड़े थे। इधर, घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने कहा कि अमर ज्योति उर्फ मनीष कुमार काफी मिलनसार स्वभाव का था।

50
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *