अशोक वर्मा
मोतिहारी : जाम से कराहते शहर को सांसद राधा मोहन सिंह ने मुक्ति दिलाने का कार्य आरंभ किया ।शहर के मोतीझील के किनारे रोइंग क्लब से मिस्कॉट तक 24 करोड़ से ज्यादा राशि के पथ का निर्माण कार्य उन्होंने शुरू कराया।
राधा मोहन सिंह सांसद सह पूर्व कृषि मंत्री भारत सरकार ने निर्माण स्थल का निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया और पथ निर्माण करने वाली कार्यकारी एजेंसी के अधिकारियों को दिसम्बर 2024 तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया!
गौरतलब है कि मोतीझील के सौंदर्यीकरण की मांग लंबे समय से उठ रही थी जिसके लिए कई बार नापी कराई गई और जलकुंभी साफ कराई गई।नक्शा आदि तैयार कराया गया । नक्शा के अंतर्गत सड़क निर्माण भी कराना था। मुख्य पथ अक्सर जाम रहने से लोगों को काफी कठिनाई होती थी। राजेंद्र प्रताप सिंह के घर के पीछे भवानीपुर जीरात के पश्चिम की तरफ झील के किनारे यह सड़क बन रही है जो हीरालाल स्कूल के पश्चिमी भाग होते हुए उत्तर दिशा की ओर बड़ी मस्जिद एवं वृक्षा स्थान होते हुए मिसकॉट मोहल्ले में जाकर के समाप्त होगी। इस सड़क के बन जाने से आवागमन की सुविधा के साथ-साथ झील का सुंदरीकरण हो जाएगा । झील के किनारे प्राकृतिक सौंदर्य के बीच , बैठने की व्यवस्था ,स्ट्रीट लाइट आदि तमाम सुविधाएं भी देने की योजना सांसद महोदय ने बनाई है। यह कार्य ऐतिहासिक होगा क्योंकि आजादी के बाद से मोतीझील के सौंदर्यीकरण की मांग लगातार उठ रही थी, इस पर राजनीति भी हुआ। पक्ष विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप भी हुए। परंतु सांसद महोदय के पहल से यह कार्य आरंभ हो गया जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। निरीक्षण के दौरान सांसद महोदय के साथ नगर निगम के उपमेयर डॉक्टर लालबाबू प्रसाद भी थे।