एनसीसी कैंप के आठवें दिन मुजफ्फरपुर ग्रुप  मुख्यालय के कमांडेंट सह कैंप कमांडेंट ब्रिगेडियर नीलकमल ने कैंप का निरीक्षण किया

2 Min Read
अशोक वर्मा।
 मोतिहारी : जवाहर नवोदय विद्यालय पीपराकोठी में 25 बिहार बटालियन एन.सी.सी.के तत्वावधान में संचालित “एक भारत:श्रेष्ठ भारत” कैंप के आठवें दिन आज मुजफ्फरपुर ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर सह कैंप कमांडेंट ब्रिगेडियर नीलकमल(सेना मेडल एवं विशिष्ट सेवा मेडल)ने कैंप का सघन मुआयना किया।इस क्रम में क्वार्टर गार्ड द्वारा “गार्ड ऑफ ऑनर”प्रदान किया गया।क्वार्टर गार्ड में एन.सी.सी. थल सेना,जलसेना और वायु सेना के कैडेटों ने संयुक्त रूप से गार्ड ऑफ ऑनर में हिस्सेदारी की।कमांडर द्वारा सलामी लिए जाने के उपरांत क्वार्टर गार्ड का विधिवत निरीक्षण किया गया और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।अपनी अपनी विशिष्ट वर्दियों में क्वार्टर गार्ड के कैडेट्स एक अनोखा समां बांध रहे थे।इसके पश्चात कमांडर साहब द्वारा  कैडेटों के आवासीय स्थान लाइन एरिया का मुआयना किया गया।वहां की साफ सफाई की कमांडर द्वारा प्रशंसा की गई।उन्होंने मेस एरिया का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था के प्रति संतोष जाहिर लिया।आज कैंप में कैडेटों द्वारा बास्केट बॉल और वॉली बॉल के सेमी फाइनल लीग मैच का आयोजन किया गया।निरीक्षण क्रम में ग्रुप कमांडर के साथ 25 बिहार बटालियन एन.सी.सी.के कमांडिंग ऑफिसर सह कैंप के डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल प्रदीप कुमार सिंह(सेना मेडल)भी शामिल रहे।इस अवसर पर पी.आई.स्टाफ हवलदार पूर्णा घाले,हवलदार मनीष कुमार,हवलदार उलझन थापा,हवलदार कैलाश गुरुंग आदि मौजूद रहे।यह जानकारी  कैप्टन(डॉ .)अरुण कुमार ने दी।
27
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *