मझौलिया एनएच 727 के नानोसती चौक के समीप राजद कार्यकर्ताओं ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री सह बेतिया प्रभारी ललित कुमार यादव का भव्य स्वागत किया गया। तथा फूल मालाओं से लाद दिया।कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के प्रखंड अध्यक्ष जय लाल यादव ने की। स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ललित कुमार यादव ने कहा कि राज्य सरकार विद्यालयों में छात्र के अनुपात से शिक्षक की नियुक्ति कर रही है। अब सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे भी निजी विद्यालय की तुलना में कम नहीं रहेंगे। अब सरकारी विद्यालय में बेहतर शिक्षा दी जाएगी। सरकार ने बीएससी की तर्ज पर शिक्षक की नियुक्ति कर रही है। वे महाराज स्टेडियम बेतिया में शिक्षक नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। मौके पर
कृषि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह मझौलिया प्रभारी इंद्रजीत यादव ,महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी ,कपिल देव यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सुरेंद्र मुखिया ,भूटी यादव ,जयप्रकाश यादव ,डॉक्टर अमीन अहमद ,तारकेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित थे।
41