अशोक वर्मा
मोतिहारी : स्थानीय एमएस कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में चंडीगढ़ विश्विद्यालय के कुलपति द्वारा जारी “सर्टिफिकेट ऑफ रिकॉग्निशन” तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। यह प्रमाणपत्र उन्हें सन 2022/23 में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के बिहार प्रमुख अभिषेक कुमार सिंह,मुजफ्फरपुर के समन्वयक पवन चौरसिया और मोतिहारी के प्रभारी सतीश कुमार द्वारा प्रदान किया गया।विदित हो कि पिछले सत्र में मुंशी सिंह महाविद्यालय के लगभग 40 छात्रों ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के विभिन्न विषयों में दाखिला लिया था।इस वर्ष भी भारी संख्या में छात्रों के प्रवेश की संभावना है।मौके पर प्रो.मृगेंद्र कुमार,प्रो.एकबाल हुसैन,प्रो.अमरजीत कुमार चौबे, डॉ.गौरव भारती आदि ने प्राचार्य को बधाई दी है।
41