मामला बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले का है जहाँ रक्सौल में सोमवार को एक किन्नर के आशिक ने जानलेवा हमला कर किन्नर को बुरी तरह घायल कर दिया। चाकू से गोद कर किन्नर को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल को रक्सौल के डंकन हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद सनकी आशिक फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को किन्नर गणेश पासवान को उसके दोस्तों ने बेहोश और जख्मी स्थिति में पाया। उसके सिर, गर्दन, सीना समेत शरीर के विभिन्न जगहों पर चाकू गोद दिया गया था, जिससे काफी खून गिरा था। उसकी मां और किन्नर साथियों ने नाजुक स्थिति में रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे रेफर कर दिया गया।
इधर, इलाज न होने और रेफर कर दिए जाने से नाराज किन्नर गुस्सा उठे। अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए विरोध में नारेबाजी भी की। हालांकि,अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.राजीव रंजन कुमार ने बताया कि जख्मी किन्नर को तुरंत इलाज की जरूरत थी। ड्यूटी पर तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ.हिमांशु ने फर्स्ट एड देने की कोशिश की और मोतिहारी रेफर करने की बात कही। इस पर किन्नर आक्रोशित हो गए और हो हल्ला करते हुए उसे लेकर डंकन हॉस्पिटल चले गए।
इधर, रक्सौल के तुमड़ियां टोला वार्ड 1 स्थित नेपाली स्टेशन निवासी गणेश की मां मालती देवी ने बताया कि जोकियारी पंचायत के खिरलिचिया निवासी आमिर अंसारी ने शाम में मिठाई खिलाई। इसके बाद हम बेहोश हो गए। जब सुबह नींद टूटी तो गणेश बेहोश और जख्मी मिला। उसने बताया कि उसका मोबाइल और रखा हुआ नकदी गायब था। छोटे बेटे महेश का मोबाइल भी गायब था।
गणेश की मां मालती देवी ने बताया कि सुनियोजित साजिश के तहत आमिर ने इस घटना को अंजाम दिया है। गणेश और उसके साथी रविवार को ही एक प्रोग्राम करके दस दिनों पर घर लौटे थे। उनका आरोप है कि आमिर ने उसके साथ गलत किया है। जान मारने के उद्देश्य से कई जगहो पर चाकू से वार किया है।
26