घटना बिहार के छपरा जिले के मढ़ौरा के तेजपुरवा चैनपुर टोला की है, मृतक की पहचान 44 वर्षीय गणेश सिंह की रूप में हुई है, जो पूर्व में दो बार वार्ड सदस्य रह चुके है। घटना बीती रात की बताई जा रही है, घटना के दौरान उनके बगल में उनके दो छोटे छोटे बेटे भी सोए हुए थे, लेकिन सिर में गोली मारने की जानकारी किसी को नही हुई, सुबह जब वह बिस्तर से नही उठे, तब परिजनों ने सर से चादर हटाई तो वह मृत अवस्था में पाए गए, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।
40