कैमुर जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड मार्ग स्थित कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर बाजारवासी व ग्रामीणों के द्वारा ओवरब्रिज की मांग को लेकर आमरण अनशन व धरना प्रदर्शन किया गया है। बता दें कि ग्रामीणों के द्वारा लम्बे समय से ओवर ब्रिज बनाने के लिए मांगे की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस जगह ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण हम ग्रामीणों को आने -जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं बाजारवासी व ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पीडीडीयू -गया रेलखंड पर कर्मनाशा स्टेशन के पूर्वी तरफ ट्रैक पार करने के लिए ओवरब्रिज की अती आवश्यकता है। ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण पूर्व में इस जगह कई बार दुर्घटनाएं घट चुकी है. इस जगह ओवर ब्रिज के बन जाने से यहाँ आवागमन के दौरान लोगों को जान जोखिम में डालकर ट्रैक फाद कर इस पार से उस पर आने-जाने से निजात मिलेगा।
26