बिहार में एक बार फिर समलैंगिक शादी करने का मामला सामने आया है। जहां दो लड़की एक दूसरे से मंदिर में जाकर शादी रचा ली। इसके बाद इस घटना की चर्चा काफी तेज हो गई है। यह मामला जिले के जमुई और लखीसराय का बताया जा रहा है। इसमें एक लड़की जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव की रहने वाली है तो दूसरी लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के कुसंडा गांव की रहने वाली है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों की पहचान एक रिश्तेदार की शादी समारोह में हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। 24 अक्टूबर दो दोनों ने जमुई के एक मंदिर में जाकर एक-दूसरे से शादी रचा ली। इसके बाद दोनों ने एक साथ रहने का फैसला लिया है, जिससे आसपास के लोग हैरान हैं।
35