पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर बीती रात एक अधेड़ की चाकू गोदकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसा गांव की है। पट्टीदारी में जमीनी विवाद को लेकर घटना को अंजाम देने की बात बतायी जा रही है। मृतक की पहचान वासुदेव प्रसाद के रुप में हुई है। वही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
घटना को लेकर मृतक के भतीजा मोहन प्रसाद ने बताया कि हमलोगों का अपने पट्टीदार दुखा प्रसाद के साथ वर्षों पुराना जमीनी विवाद है। जिसको लेकर केस भी हुआ था और जो केस अभी चल रहा है। रात में चाचा घर आ रहे थे। उसी दौरान दुखा प्रसाद के परिजनों ने पहले फायरिंग किया। उसके बाद उनको चाकू से गोदने लगा। जब वह छुड़ाकर घर में भागे। तो उनलोगों ने फिर घर में घुसकर चाकु मारा। जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
पूर्वी चंपारण में जमीनी विवाद में अधेड़ की चाकू गोदकर हत्या
Leave a review