घटना बिहार के मधुबनी जिले का है जहाँ जिले के लौकहा थाना क्षेत्र से ऑनर किलिंग से जुड़ा एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है जिसमें पुलिस की तत्परता से हत्यारोपी युवती के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मृत्का के भाई ने बताया उसकी बहन का गांव के ही अशर्फी यादव के पुत्र दीपक यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसे उसने आपत्तिजनक हालत में धान के खेत में देख लिया। जिसके बाद उसकी हत्या कर लाश को बोड़ा में बंद कर दूर जंगल में चन्नीपुर गांव के बोधड़ा धार में गहरे गड्ढे में गाड़ कर छिपा दिया।
जानकारी के मुताबिक़ ओम प्रकाश यादव ने अपनी बहन की हत्या कर देने की बात अपने पिता को बताई जो कि पंजाब में रह कर मजदूरी करता है। फिर उसके पिता ने लाश को छुपाने के लिए दो आदमी को भेजा। हालांकि कांड दर्ज होने के महज 20 घंटे के अंदर पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लाश को बरामद किया और हत्यारोपी को गिरफ्तार किया।
24