गोपालगंज में कल्युगी बेटे ने माँ को पिलाया जहर, माँ अस्पताल में भर्ती

3 Min Read

मामला बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के भीतभेरवा गांव की है जहाँ एक कलयुगी बेटा बहू समेत तीन लोगों ने मिलकर एक 45 वर्षीय महिला को जबरन जहर पिला दिया, जिससे महिला की स्थिति गंभीर हो गई गंभीर अवस्था में उसे तत्काल ईलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां महिला का इलाज चल रहा है। महिला की पहचाननगर थाना क्षेत्र  के भीतभेरवा गांव निवासी मोहम्मद अजीम की 45 वर्षीय पत्नी जहरीना खातून के रूप में की गई।
दरअसल घटना के संदर्भ में महिला ने  बताया कि उसने अपने बेटा की शादी 27 नवंबर 2022 को भोजपुरवा गांव में की थी। 10 लाख रुपए कर्ज लेकर बेटा की शादी की और घर बनवाई। पति ठेला पर भूंजा बेच कर परिवार चलाते है। लेकिन बेटा कुछ नही देता हैं। महिला ने बताया कि उसका बेटा सलीम दुबई में काम करता हैं शादी के पहले घर में पैसा देता था लेकिन शादी के बाद सारा कमाई ससुराल वालों को देता है लेकिन हम लोगो को नही देता है। मांगने पर मारपीट और विवाद करता है। वही बेटा के ससुर और साला हमेशा मारपीट और झूठा केस में फंसाने की धमकी देते है। आज भी अपने बेटा से कहा  की कर्ज के पैसे सभी लोग मिलकर भर दे लेकिन बेटा नही सुना और झगड़ा करने लगा। इसी बीच बेटा मो सलीम और बहु फूलजहां खातून ने हाथ पैर पकड़ लिए और जमीन पर पटक दिए जिसके बाद बेटा का साला सुलतान द्वारा जबरन जहर पिला दिया। इसके बाद बेटा ने अपने छोटा भाई नशीम को फोन कर बताया कि मां जहर पी ली हैं, जिसके बाद छोटा बेटा घर पहुंचा और अपने मां को उठाकर तत्काल सदर अस्पताल पहुंचा जहां महिला का ईलाज डॉक्टर के देख रेख में चल रहा है। वही सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे नगर थाना के एसआई धनंजय कुमार सिंह ने बताया की महिला ने अपने बेटा बहु और बेटा के साला पर जहर पिलाने के आरोप लगाई है। महिला का फर्दब्यान दर्ज कर लिया गया हैं। आगे की करवाई की जा रही हैं

18
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *