बिहार के बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के एन एच 727 जौकटिया चौक के समीप कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर मझौलिया पुलिस ने पहुंचकर कार चालक को हिरासत में ले लिया है साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है। मृतक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा पंचायत के बाबू टोला वार्ड नंबर 5 निवासी रामसुदेश सिंह के 35 वर्षीय पुत्र लोकेश कुमार सिंह के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार लोकेश कुमार सिंह बेतिया से अपने घर परसा के लिए जा रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा मोतिहारी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खो दिया तथा बाइक चालक लोकेश कुमार को रौद दिया, जिससे लोकेश कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गई है। घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक तथा कार मे बैठे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है वही घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए आवागमन बाधित कर दिया । पुलिस ने पहुंचकर लोगों समझा बूझकर शांत कराया।
