प्राईमरी शिक्षकजन महासभा की बैठक जननायक चन्द्रशेखर उद्यान में सम्पन्न

3 Min Read
बलिया आज दिनांक 25.10.2023 को अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग मान्यता प्राप्त प्राईमरी शिक्षकजन महासभा की बैठक जननायक चन्द्रशेखर उद्यान में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता श्री कमलेश्वर सिंह ने की। बैठक में बड़ी संख्या में प्रबन्धक, प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक उपस्थित रहें। उपस्थित प्रबन्धक, शिक्षकगण अनुसूचित प्राथमिक विद्यालय को आवर्तक अनुदान दिये जाने के सम्बन्ध में अपना विचार विमर्श किया, और शासनादेश 2012 के अन्तर्गत जिन विद्यालयों की जाँच आख्या जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति से शासन को भेजी गयी है, उन्हें आवर्तक अनुदान में सामिल करने की बात कही। लोक प्रिय सरकार प्रदेश में चल रही है इस सरकार द्वारा भी 2017 में इन विद्यालयों की सर्वे कराकर जिले से आख्या मंगायी गयी थी। प्रदेश अध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद ने बताया कि ऐसे विद्यालय जिनकी आख्या जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति से 2012 में जाँच कराकर शासन को भेजी गयी, उनकी संख्या पूरे प्रदेश 1627 है, इन्हें पं0 दीनदयाल उपाध्याय समग्र शिक्षा योजना के अन्तर्गत आवर्तक अनुदान पर लिया जायेगा। हमें पूर्ण विश्वास है इस सम्बन्ध मे संगठन का भी संघर्ष वर्षो से चला आ रहा है, और समय- समय पर शासन और सरकार को समस्यों से अवगत कराता रहा है, जिसका परिणाम है कि आशा की किरण जगी है, जिससे विद्यालय और शिक्षक विकास की ओर अग्रसर होगें। देर की स्थिति में प्रदेश अध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद ने शासन से मांग किया कि समाज कल्याण विभाग के शासनादेश 2012 के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति से 1627 विद्यालयों की जाँच आख्या 41 जनपदों से भेजी गयी थी, उन्हें पं0 दीनदयाल उपाध्याय समग्र शिक्षा योजना के अन्तर्गत आवर्तक अनुदान सूची में अविलम्ब सामिल किया जाये। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अकबर खॉ ने कहाँ कि हमारा संगठन वर्षों से अनवरत संघर्ष कर रहा है। हमलोग शासन और सरकार दोनों को अपनी समस्या से बार-बार अवगत कराते रहे है. और आगे भी संघर्ष समस्याओंको लेकर करते रहेगें। शिक्षकों की समस्या को संगठन अपनी समस्या समझता है, जब तक शिक्षक खुशहाल नही होगें। हम शिक्षकों के लिए संघर्ष करते रहेगे।बैठक में कमलेश्वर सिंह, अकबर खाँ, मुन्ना वर्मा, भजूराम पाण्डेय, राजलाल शर्मा जी आदि लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। बैठक का संचालन अकबर खाँ ने किया और राजेश कुमार वर्मा, उमाशंकर राम, रघुनाथ शर्मा, शिवशंकर शर्मा, तारकेश्वर पाण्डेय, रामसूरज पाण्डेय, केदार नाथ वर्मा, अशोक चौबे, प्रियंका यादव, कंचन गुप्ता, निजाउद्दीन अंसारी, मो० आसीफ, रीना त्रिसूली, शीबू रेनू आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
146
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *