बलिया दिनांक 25/10/202.3. दिन- बुधवार को छात्रसंघ चुनाव बहाली के संदर्भ में छात्रनेता अमन तिवारी ने जिलाधिकारी को आगामी आन्दोलन का सूचना प्रेषित किया । उन्होंने बताया की विगत कई महीनों से छात्रसंघ चुनाव बहाल करने के लिए जिला प्रशासन से विभिन्न माध्यमों से कहा जा रहा है परन्तु बलिया जिला प्रशासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया (जबाब) नहीं आ रहा इसिलिए बलिया के छात्र नेताओं ने मण्डल के सभी महाविद्यालयों के छात्रनेताओं से वार्ता कर आजमगढ़ कमिश्नरी कार्यालय पर प्रदर्शन करने की योजना बनायी हैं। जो दिनांक 27/10/2023 को अजमगढ़ कमिश्नरी’ चलने का किया गया है। जिनके बलिया, जनपद कें सात महाविद्यालय के लगभग 500 छात्र’ नौजवान ,मऊ जनपद के पाच महाविद्यालय के 300 एवं आजमगढ़ जनपद के 3 महाविद्यालय के 500 छात्र नौजवान रहेंगे। छात्रनेता अमित सिंह ‘छोटू’ ने बताया के कमिश्नरी घेबराव के उपरान्त अगर छात्रसंघ के पक्ष में जिला प्रशाम संतोषयक निर्णय नहीं लेती है तो अगला आन्दोलनलक कदम बृहद होगा । इस मौके पर अनुभव तिवारी गोलू , विशाल भारत छात्रसंघ अ अमन सिंह, सौरभ सहयोगी, बृजेश सिंह, हरेन्द्र यादव, सूरज यादव, राजकुमार चौरासिया, मुकेश पटेल, प्रवीण सिंह विक्की आदि उपस्थित रहें।
26