- विश्व की अद्वितीय रेल यात्रा
- 15 दिन तक पूरे देश में भ्रमण कर शिक्षा का प्रसार करेगा।
अशोक वर्मा
मोतिहारी : ख्वाब फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में समाज सेवा का यह कार्य हो रहा है।
स्टार्ट अप कंपनी सर्वाक्षी प्राइवेट कंपनी खोलकर युवाओं को सक्षम बना रहे।
भारत सरकार के रेलवे द्वारा समर्थित और जागृति सेवा संस्थान द्वारा संचालित विश्व की सबसे बड़ी,अद्वितीय रेल यात्रा “जागृति यात्रा” में चंपारण से एक मात्र युवा अमित कुशवाहा का चयन हुआ। जागृति यात्रा में चयन की प्रक्रिया काफी कठिन है क्योंकि कई स्तर पर लिखित, ऑडियो, वीडियो इंटरव्यू से गुजरना होता है। प जानकारी देते हुए ख्वाब फाउंडेशन के चेयरमैन इंजीनियर मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि यात्रा में विश्व से कुल 500 यात्री शामिल हो रहे है जिसमें 250 लड़के और 250 लड़कियां शामिल रहेगी। यात्रा की शुरुआत मुंबई से होगी जो 28 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक चलेगी। यह यात्रा कुल 8000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और कुल 13 राज्यों से होते हुए 15 रोल मॉडेल से विज़िट करवाएगी। यह यात्रा मुंबई से शुरू होकर कन्याकुमारी, मदुरै, वाइजेक, बंगुलरु,ओडिसा, नालंदा, देवरिया, दिल्ली, तिलोनिया, अहमदाबाद जैसी जगहों पर ठहराव के साथ यात्रा में युवाओं को तमाम रोल-माडल से परिचित करवायी जाएगी और उनके संघर्ष,कार्य करने के तरीके और सफलता से परिचित होंगे । यात्रा में शामिल तकनीक, वित्त, कृषि, संस्कृति, ऊर्जा क्षेत्रों की विशेषज्ञता लिए युवाओं को एक-दूसरे का साथ मिलेगा और आगे साथ मिलकर उद्यमिता को लेकर काम करने की योजना बनाने का अवसर अवसर मिलेगा। जिनके पास बेहतर आइडिया होगा उनके प्रदर्शन कराकर चयन किया जाएगा और आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान की जाती है। अमित कुशवाहा अपने सामाजिक कार्य और बिजनेस आइडिया के साथ एक प्रशिक्षक के रूप में शामिल होंगे और लगातार 15 दिन तक ट्रेन में रहेंगे। रोल मॉडल के रूप में अक्षयपत्रा, रमन मैग्सस पुस्तकार से समानित अंशु गुप्ता , बेयर फुट कॉलेज और गांधी आश्रम जैसे जगह को घुमाया जायेगा और केस स्टडी कराया जाएगा। यात्रा में आध्यात्मिक से लेकर सामाजिक ,आर्थिक रूप से सफल संस्थाओं के संस्थापक से मुलाकात कराएगी जाएगी जो युवाओं के लिए एक शानदार अवसर होगी खुद का मॉडल बनाने का।
वही अमित कुशवाहा ने कहा कि मेरे लिए एक उपलब्धि से कम नहीं । मैं पिछले 4 साल से प्रयास कर रहा था लेकिन कुछ कमी के कारण चयन नही हो पा रहा था लेकिन अबकी बार चयन होने से काफी खुश हूं। मुझे एक मौका मिला है। मैंने जो अभी तक सिखा है उसे बताने का और चंपारण के लिए वहां से सीखकर यहां के युवाओं को सिखाने का।ख्वाब फाउंडेशन ने एक अवसर दिया और हमने कर दिखाया।
बताते चले कि जागृति यात्रा में चंपारण से 2014 में ख्वाब फाउंडेशन के चेयरमैन मुन्ना कुमार जा चुके है , 2019 में तौसीफुर रहमान, 2020 में अभिलाषा भारती और 2022 में निशांत कश्यप शामिल हो चुके है। अमित कुशवाहा ख्वाब फाउंडेशन के माध्यम से ग्रामीण दलित और निर्धन बच्चों के समुचित शिक्षा हेतु योगदान दे रहे है। हैप्पी स्कूल के माध्यम से वैसे बच्चों को शिक्षा मुहैया करा रहे है जो किसी कारण से स्कूल नही जा पाते है अथवा जिनके पास संसाधन की कमी है। इसके अलावा अपने स्टार्ट अप कंपनी के माध्यम से कई युवाओं को नौकरी प्रदान कर युवा सशक्तिकरण में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। उक्त अवसर पर ख्वाब फाउंडेशन के आईटी मैनेजर मनीषा जैसवाल, डॉ मुन्ना सिंह , डॉ अंगेश कुमार शामिल रहे। इसके चयन पर युवाओं में काफी हर्ष है और चारो तरफ से शुभकामना संदेश प्राप्त हो रहा है।
20