अशोक वर्मा
मोतिहारी : गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची ईश्वरीय सेवा है! नगर के स्टेशन परिसर में जरूरतमंदों, मजदूरों ,टेंपो चालक, रिक्शा चालक ,आम जनों के बीच निशुल्क भोजन वितरण का 91वां साप्ताहिक पुनीत कार्य संपन्न हुआ । नगर में प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1:00 देवरहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद और सीता देवी ओंकार नाथ जालान सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में चलाया जा रहा यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा । सीता देवी ओंकार नाथ जालान सेवा संस्थान के विनोद जालान ने बताया कि शारदीय नवरात्र के अवसर पर आज सप्तमी को 450 से ऊपर लोगों के बीच बिना प्याज लहसुन का सेधा नमक में बना सब्जी और चावल का भोजन कराया गया।भोजन की शुद्धता पौष्टिकता और स्वादिष्टता का ख्याल रखते हुए भोजन तैयार कराया जाता है ।भोजन सेवा के साथ पेयजल की भी सेवा दी गई! मिशन अन्नपूर्णा रसोई के संचालक राम भजन ने बताया कि यह सेवा निरंतर जारी रहेगी ।100 वे सप्ताह के अवसर पर उत्सव के रूप में मिशन अन्नपूर्णा रसोई का आयोजन किया जाएगा! मौके पर भोजन वितरण में सेवा देते हुए राजेंद्र जालान, विक्की कुमार ,गुड्डू कुमार, रामचंद्र प्रसाद उपस्थित रहे
21