मझौलिया : माँ जगदम्बे की धूमधाम से निकली डोली यात्रा, उमड़ी श्रद्धालुओं की सैलाब

2 Min Read

मझौलिया।प्रखंड क्षेत्र के देवी मंदिरों में नवरात्रि में भव्य पूजा अर्चना के साथ शनिवार को डोली यात्रा निकाली गई।इस डोली यात्रा में महिला और पुरूष श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। बाजा गाजा डोली यात्रा आकर्षक का केन्द्र बना रहा। जगह जगह पटाखे भी छोड़े गये। मां के आगमन के साथ हीं पूरा माहौल श्रद्धा व भक्ति के सागर में गोते लगाने लगा। इस दौरान मझौलिया प्रखंड स्थित सभी दूर्गा मंदिरो में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही।पूरे उत्साह के साथ की डोली का कहार बनने के लिए श्रद्धालु युवाओं में होड़ लगी रही।डोली यात्रा में जय माता दी जय माँ शारदे  हर हर महादेव जय श्री राम जय बजरंगबली जय राधे कृष्ण की जयकारा से पूरा माहौल गूंज उठा। भक्ति के साथ श्रद्धालु आगे बढ़ते रहे।उधर महिलाओं ने यात्रा में बढ़चढ़ कर मां के गीत के साथ भाग लिया।डोली यात्रा अपने अपने पुजा पंडालों पर जब पहुंची तो वहां का पुरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।वही डोली यात्रा में  पूजा समिति के अध्यक्ष व पूजा के यजमान मुकेश कुमार चौरसिया अजय सिंह पंचायत प्रतिनिधि सुरेन्द्र साह राजकुमार सिंह सुनिल साह गुलसन कुमार अशोक कुमार आदि श्रद्धालुओं एवं महिला श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

49
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *