- एस डी आर एफ ने कड़ी मशक्कत से निकाला शव
बेतिया में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम कड़ी मशक्कत से गुरुवार की सुबह शव को निकाला।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया।तथा मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।घटना के बाद इलाके का माहौल गमगीन हो गया है।तथा परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।स्थानीय लोगों के द्वारा जानकारी के अनुसार नरकटियागंज प्रखंडक्षेत्र के धुमनगर पंचायत के मतियारिया स्थित पण्डई नदी किनारे शौच करने गया था।जहाँ पैर फिसलने से गहरी पानी मे चला गया और उसी में डूब गया।जिसे उसकी मौत हो गई।मृतक की पहचान नरकटियागंज के मटीयरिया पंचायत के वार्ड नं 8 निवासी 45 वर्षीय रामाकांत साह के रुप में हुई है।घटना के बाद स्थानीय गोताखोर की मदद से व्यक्ति की खोज शुरु कर दी गई।लेकिन उसकी कही पता नही चला।जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम कड़ी मशक्कत से गुरुवार की सुबह मृतक की शव को नदी से बाहर निकाला।जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच पोस्टमार्टम में भेजा।इधर घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है।परिजनों ने बताया कि रमाकांत साह नदी किनारे शौच करने गए थे जहां पैर फिसलने से गहरे पानी मे चले गए जिससे उनकी मौत हो गई है।अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
34