मसवासी। सोमवार की दोपहर काली घटा घिरने के बाद हुई तेज बारिश से मौसम ने अचानक करवट ले ली है। बारिश के साथ सर्द हवाओं के चलने से ठंड बढ़ गई है। वहीं, बारिश के चलते नगर सहित आसपास तीन दर्जन से भी अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति चौपट होकर रह गई है। सोमवार की दोपहर से देर रात तक बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी है। बिजली आपूर्ति चौपट हो जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं साथ ही पेयजल आपूर्ति भी बाधित होकर रह गई है। इसके साथ ही बारिश से मुख्य बाजार सहित गली-मुहल्लों में जलभराव हो गया है। लोगों ने नाले-नालियों की तली-झाड़ सफाई न कराने का जिम्मेदार नगर पंचायत प्रशासन को ठहराया है। नगर में जलभराव, बिजली आपूर्ति चौपट हो जाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
31