जमुई में घर में सोए हुए एक 28 वर्षीय युवक की गला रेतकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। मामला सोनो थाना क्षेत्र के बाराटांड़ गांव का है। युवक की पहचान महेंद्र यादव का पुत्र अशोक यादव (28) के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची सोनो थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अशोक की पत्नी सीमा ने बताया कि मैं मेरे पति अशोक और मेरा बेटा तीनों गुरुवार की रात सोए हुए थे। तभी चार-पांच की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उसे पकड़ लिया और उसके मुंह में कपड़ा बांध दिया और मेरे सामने ही मेरे पति की गला रेतकर हत्या कर दी। सभी हत्यारे जंगली इलाके की ओर फरार हो गए।
जबकि मृतक के पिता महेंद्र यादव ने अपने ही बहू पर अवैध संबंध को लेकर हत्या कराने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि मेरे बेटे और बहू सीमा से कई महीनों से विवाद चल रहा था। मेरी बहू अक्सर फोन पर किसी से बात करती रहती थी। जिसका विरोध करने पर बेटे से अक्सर झगड़ा भी होता था। गुरुवार को दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी। इसी लिए लगता है कि मेरी बहू ने ही हत्या कराई है।
सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया है। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
26