बांका के धनकुंड थाना क्षेत्र में हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अवैध हथियार के साथ रियल बना कर युवक सोशल मीडिया पर डाला था। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। गुरुवार की रात युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और शुक्रवार को बांका जेल भेजा जाएगा।
धनकुंड थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि हथियार के साथ फोटो वायरल की सूचना के बाद सत्यापन एवं कार्रवाई के क्रम में छापेमारी कर थाना क्षेत्र के अनीशाबाद गांव निवासी मोहम्मद फरीद मंसूरी के घर में छापेमारी अभियान चलाकर हथियार के साथ फोटो वायरल करने वाले 26 वर्षीय मोहम्मद साइन को अवैध देसी कट्टा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि युवक को अवैध एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए बांका जेल भेज दिया जाएगा।
61