- स्वास्थ्यकर्मियों के साथ घर—घर जाकर दवा सेवन कराने में कर सहयोग
- राज्य सलाहकार—फाइलेरिया ने स्वास्थ्यकर्मियों और मरीजों से किया संवाद
नवादा : किसी भी अभियान को सशक्त और सफल बनाने में समुदाय की सहभागिता महत्वपूर्ण है. ऐसी ही सहभागिता फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में चलाये जा रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान को लेकर भी देखने को मिल रहा है. जिला के पांच प्रखंडों में सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया गया है. इसके तहत लक्षित लाभार्थियों को अल्बेंडोजोल और डीईसी की दवा दी जा रही है. दवा सेवन से हाथीपांव जैसे रोग की रोकथाम की जाती है. आमजन को फाइलेरिया के दुष्परिणाम के बारे में समझा कर दवा सेवन कराया जा रहा है. समुदाय में दवा सेवन की जरूरत के बारे में जानकारी देने और दवा खिलाने जैसे कार्य में हाथीपांव के मरीज आगे बढ़ अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. हाथीपांव के कई मरीज घर—घर जाकर लोगों को अपने प्रभावित अंग दिखा उनसे दवा सेवन की अपील कर रहे हैं.
हाथीपांव मरीजों से की गयी मुलाकात:
फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. हाथीपांव रोग की रोकथाम के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान का अनुश्रवण राज्य स्तर से किया जा रहा है. एमडीए अभियान को लेकर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी फाइलेरिया के राज्य सलाहकार डॉ अनुज सिंह रावत द्वारा जिला के विभिन्न प्रंखडों का दौरा किया गया और इस क्रम में कई फाइलेरिया मरीजों से मुलाकात की गयी. राज्य सलाहकार द्वारा इस क्रम में सदर प्रखंड के भरोसा तथा पथरा इंगलिश गांवों में दवा सेवन कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दवा सेवन कराने में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाकात किया साथ ही हाथीपांव मरीजों द्वारा बनाये गये पेशेंट सपोर्ट समूह के क्रियाकलापों को जाना समझा.
हाथीपांव मरीज दवा सेवन में करा रहे सहयोग:
राज्य सलाहकार ने बताया दवा सेवन कराने में स्वास्थ्यकर्मी पूरी तरह अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. दवा सेवन कराने के काम में हाथीपांव मरीजों का भी सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया भरोसा गांव में भरोसा पेशेंट सपोर्ट समूह से जुड़ी हाथीपांव की मरीज रुधि देवी सहित कई हाथीपांव के मरीज अपने गांव के प्रत्येक घरों तक पहुंच लोगों से दवा सेवन करने की अपील कर रहे हैं. कहा कि जमीनी स्तर पर इस प्रकार का सहयोग महत्वपूर्ण है. मरीजों द्वारा दूसरे लोगों को दवा सेवन कराने में आशा की आवश्यक सहयोग प्रदान करना तथा लोगों को दवा सेवन की जरूरत पर जागरूक करना जैसे कार्य इसकी उम्मीद जगाते हैं कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यकम की सफलता की दिशा में एक कारगर पहल है.
समुदाय की सहभागिता अच्छी पहल:
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया समुदाय के लोग हाथीपांव के मरीजों की पीड़ा और फाइलेरिया के दंश को समझें और दवा का सेवन करें, यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है. समुदाय के लोगों को इस बात का एहसास कराना जरूरी है कि यह दवा उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे अभियानों की सफलता स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से इतर समुदाय की सहभागिता पर भी निर्भर करती है. यह एक अच्छी पहल है.
44