- फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवा सेवन करने की अपील की
नवादा : जिले में 20 सितंबर से छह अक्टूबर तक राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आमजन को सर्वजन दवा सेवन के तहत अल्बेंडाजोल और डीईसी दवा दी जा रही है। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए गए इस पूरे अभियान का राज्य स्तरीय अधिकारियों द्वारा अनुश्रवण तथा निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में स्वास्थ विभाग के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी फाइलेरिया के राज्य सलाहकार – फाइलेरिया डॉ अनुज सिंह रावत ने जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी से मुलाकात कर जिले के पांच प्रखंडों में चलाए जा रहे दवा सेवन अभियान की समीक्षा की। साथ ही विभिन्न प्रखण्डों का भ्रमण कर अभियान की यथास्थिति का निरीक्षण किया । समीक्षा बैठक स्वास्थ विभाग की सहयोगी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी रणविजय कुमार भी साथ रहे।
डॉ रावत ने बताया है कि इस वर्ष पहली बार जिले में प्रखंड स्तरीय नाईट ब्लड सर्वे (रात्रि रक्त पट्ट संग्रहण) किया गया है। यह फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की प्रभावशीलता को प्रदर्शित करता है । उन्होंने बताया कि किसी भी क्षेत्र में माइक्रो फाइलेरिया के प्रसार की दर को जानने के लिए नाईट ब्लड सर्वे किया जाता है। सर्वे में रात्रि 8:30 के बाद ही रक्त के नमूने को लेकर उसका परीक्षण किया जाता है। जिला में यह सर्वे किया गया । इस नाईट ब्लड सर्वे के प्रतिवेदन के आधार पर ही जिले में एमडीए राउंड चला कर आमजन को फिलेरिया उन्मूलन के लिए दवा का सेवन कराया जा रहा है।
पांच प्रखंडों में चलाया गया अभियान:
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया नवादा जिले के 14 प्रखण्डों में नाईट ब्लड सर्वे की गतिविधि की गयी थी और इसमें से 5 प्रखण्डों – नवादा सदर, कौआकौल, नरहट, मेसकौर और काशीचक में एक प्रतिशत से अधिक माइक्रो फाइलेरिया पाए जाने के बाद एमडीए राउंड चलाया जा रहा है । उन्होंने सभी लक्षित लाभार्थियों से दवा सेवन की अपील की है।
37