लायंस क्लब बलिया सोसाइटी का अधिष्ठान समारोह सम्पन्न

3 Min Read
रिपोर्ट विक्की कुमार गुप्ता
 बलिया लायंस क्लब बलिया सोसाइटी का अधिष्ठान समारोह होटल पार्क इन में दिनांक 24 -9- 2023 को मनाया गया, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में गवर्नर(मंडल अध्यक्ष) एम जे एफ लायन इंजीनियर जे.एन. श्रीवास्तव एवं उप मंडल अध्यक्ष द्वितीय एम जे एफ डॉक्टर अर्पण धर दुबे जी, कैबिनेट सचिव एम जे एफ लायन मनीष गुप्ता, जोन चेयरपर्सन लायन आजाद शत्रु जी, एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी गोपाल जी श्रीवास्तव एवं हंगर चेयरपर्सन  डी एस मिश्रा जी उपस्थित रहे और इस सत्र के अध्यक्ष के पद के लिए लायन इंजीनियर ओमप्रकाश सिंह को शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष जी अपनी धर्मपत्नी लायन अर्चना सिंह के साथ मंच पर पीठासिनी हुए। इसके बाद सेक्रेटरी के लिए लायन आर्किटेक्ट अंशुल अग्रवाल और कोषाध्यक्ष के लिए लायन एडवोकेट वंशज सेहगल को शपथ दिलाई। इसके बाद क्लब के उपाध्यक्ष प्रथम लायन नीरज बरनवाल, उपाध्यक्ष द्वितीय लायन डॉक्टर हेमंत सिंह, डायरेक्टर में लायन विजय बहादुर गुप्ता ,लायन इंजीनियर अशोक कुमार जायसवाल , एम जे एफ लायन डॉक्टर अनुराग भटनागर ,लायन गुलाम अली,  लायन डॉक्टर पी के सिंह एवं लायन राजेश कुमार को स्पथ दिलाया गया। सभा का संचालन लायन कृतिका गर्ग द्वारा किया गया। हमारे अध्यक्ष ने अपने आगामी कार्यक्रमों के बारे में  बताया कि अतिपिछड़ों की सेवा के लिए जरूरी है उनके स्वास्थ्य के लिए मेडिकल कैंप लगाना, तथा पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण करना , जागरूकता के द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियम समझना, डायबिटीज, हंगर प्रोग्राम इत्यादि पे फोकस रहेगा,इस पर उनका इस सत्र विशेष ध्यान रहेगा। इस कार्यक्रम में क्लब  के सदस्य अनुज सरावगी सृजन गर्ग आशीष गर्ग अभिषेक गुप्ता नीति बरनवाल नीरू भटनागर विधि जायसवाल आरती गुप्ता लायन बलराम जी विवेक राज करण सराओगी योगेश सराफ कविता गर्ग अतुल पांडे तन्मय अग्रवाल मोहम्मद साकिब डॉक्टर अमृता सिंह रीना सिंह विशाल महेश्वरी  इत्यादि उपस्थित रहे इसके अलावा क्लब में 6 नए सदस्यों को लायन सदस्यता की शपथ दिलाई गई।जिसमें अभिनंदन अग्रवाल, शिखा जैन, पुष्पांजलि सिंह, मुकुंद महेश्वरी, राहुल सराफ, रजत अग्रवाल शामिल हुए। कार्यक्रम के आखिरी में धन्यवाद प्रस्ताव लायन विजय बहादुर जी द्वारा दिया गया।
56
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *