बलिया द्वारकापुरी कॉलोनी के समीप ड्रामा सेंटर के डॉक्टर मनोज कुमार शुक्ला MBBS, MS( ORTHO) EX ASSISTANT PROFESSOR MEDICAL COLLEGE ने मिडिया से बात कर बताया कि इस समय कम उम्र के बच्चों में कमर दर्द घुटनों में दर्द सर में दर्द ऐसे तमाम दर्द ज्यादातर देखने को मिल रहा है क्योंकि इस समय बच्चे सबसे ज्यादा मोबाइल टीवी का ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं और उनकी खान-पान भी इस समय बिगड़ चुकी है बच्चों को केवल डोसा बर्गर पिज़्ज़ा इडली दिया जा रहा है जिससे कि उनके स्वास्थ्य के ऊपर सबसे बड़ा प्रभाव पड़ रहा है इससे बचने के लिए बच्चों को पोषण आहार देना चाहिए और हम लोग बहुत ही किस्मत वाले हैं कि हम लोगों को विटामिन डी सूर्य के प्रकाश के किरण हमेशा मिलती रहती है इसे बच्चों को लेना चाहिए और उनके माता-पिता हमेशा बच्चों को बाहर घूमने खेल में पार्टिसिपेट होने के लिए हमेशा सलाह दें जिससे कि बच्चे का स्वास्थ्य भी सही हो सकता है इस समय सबसे ज्यादा बच्चे में फैटी लिवर हो जा रहा है क्योंकि इनका खान सही नहीं है बच्चों को हमेशा पोषण आहार दीजिए और बच्चा हमेशा स्वस्थ रहेगा!
