- 25 अक्टूबर से 9 नवंबर तक गोवा में होने वाले नेशनल गेम्स में बिहार के दो खिलाड़ी चयनित, एक मोतिहारी की बेबी व दूसरा पूर्णिया के विकास कुमार सिंह
- पूर्वी चम्पारण जिला साइक्लिंग की प्रतिभाशाली खिलाड़ी है बेबी, राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करना बना नेशनल गेम्स के लिए चयन का आधार
अशोक वर्मा
मोतिहारी : मोतिहारी की साइक्लिस्ट बेबी कुमारी का चयन नेशनल गेम्स के लिए हुआ हैl वह गोवा में 25 अक्टूबर से 9 नवंबर तक होने वाले 37वी नेशनल गेम्स में रोड साइक्लिंग इवेंट में बिहार टीम के तरफ से खेलेगीl नेशनल गेम्स के लिए राज्यवार खिलाड़ियों का चयन किया गया हैl बिहार से मात्र दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिसमें पूर्वी चम्पारण जिला साइक्लिंग संघ की प्रतिभाशाली खिलाड़ी व स्थानीय मठिया डीह मोहल्ला निवासी बेबी कुमारी और पूर्णिया के विकास कुमार सिंह शामिल हैl साइक्लिंग फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव ने चयनित खिलाड़ियों की सूची साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव को प्रेषित कर दी हैl बेबी के चयन की जानकारी साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव डॉक्टर कौशल किशोर सिंह ने जिला सचिव सिद्धार्थ वर्मा को दीl बद्री साह की पुत्री, मधुबन डिग्री कॉलेज की थर्ड पार्ट की छात्रा व एनसीसी कैडेट बेबी के नेशनल गेम्स के लिए चयन का आधार इस वर्ष जनवरी में महाराष्ट्र के नासिक में साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित हुए नेशनल रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप में उम्दा खेल प्रदर्शन करना रहाl जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि नेशनल गेम्स के लिए बेबी के चयन से एसोसिएशन व खिलाड़ियों का सम्मान बढ़ा हैl काफ़ी कम समय में बेबी ने अपनी मेहनत और खेल प्रदर्शन से सभी को अचंभित किया हैl नियमित फिजिकल प्रैक्टिस और साइक्लिंग करने से खेल मजबूत हुआ हैl
बेबी की खेल उपलब्धियां
– 2022 की जिलास्तरीय रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप की विजेता
– 2022 में स्टेट रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप में चौथा स्थान
– महाराष्ट्र के नासिक में नेशनल रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन
– झारखंड के गिरिडीह में हुए खेलो इंडिया महिला लीग मैच के दो अलग-अलग इवेंट में एक-एक गोल्ड मेडल विजेता
– बिहार के पटना में हुए खेलो इंडिया महिला लीग मैच के दो अलग-अलग इवेंट में एक-एक सिल्वर मेडल विजेता
– पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुए खेलो इंडिया महिला लीग मैच में चौथा स्थान
– हरियाणा के रोहतक में हुए खेलो इंडिया महिला मैच नेशनल में भागीदारी
– 2023 में जिलास्तरीय रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप की विजेता
नेशनल गेम्स में बेहतर खेल का प्रदर्शन करेगी बेबी
जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार ने कहा कि अपने खेल परफॉरमेंस से बेबी ने यह संकेत दे दिया है कि वह लंबे रेस की खिलाड़ी हैl कहा कि नेशनल गेम्स में बेबी अपना बेहतर खेल प्रदर्शन करेगीl संघ के मुख्य संरक्षक व मधुबन सेंट्रल स्कूल के निदेशक रणवीर सिंह ने कहा कि इस खिलाड़ी में अपार संभावनाएं हैl बेबी के चयन से जिले का खेल जगत और एसोसिएशन गौरवान्वित हुआ हैl संघ के संरक्षक व एसएनएस विद्यापीठ के चेयरमैन आलोक शर्मा ने कहा कि नेशनल गेम्स में बेबी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएगी जिससे आगे का मार्ग प्रशस्त होगाl
जिला खेल पदाधिकारी व एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने दी बधाई
बेबी के चयन पर जिला खेल पदाधिकारी गौरव कुमार, एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, संयुक्त सचिव अशोक मेहरा, संरक्षक में राजेश कुमार, अरविंद कुमार, सुरेश कुमार, उपाध्यक्ष में शैलेन्द्र मिश्र बाबा व विजय सिंह, तकनीकी निदेशक मनीष रंजन, मीडिया प्रभारी पंकज वर्मा व अन्य सभी सदस्यों ने बधाई देते हुए नेशनल गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करने का हौसला बढ़ायाl
35