- चंपारण से काफी संख्या में होगी भागीदारी
- ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के द्वारा रक्सौल में चला जागरूकता अभियान ।
अशोक वर्मा
भारत नेपाल सीमा रक्सौल : “ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ” के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कर्मचारियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया , जिसमे कर्मचारियों से 01 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में होनेवाले विशाल पेंशन शंखनाद महारैली में शामिल होने की अपील की गई। ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के जोनल संयुक्त सचिव श्री रत्नेश वर्मा के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों ने नारेवाजी करके एनपीएस एवम निजीकरण का विरोध किया गया।विदित हो कि वर्ष-2004 में पुरानी पेंशन प्रणाली को बन्द करके नई पेंशन स्कीम यानी NPS की शुरुआत हुई थी।श्री रत्नेश वर्मा ने बताया कि एनपीएस जिसे अब नेशनल पेंशन स्कीम के नाम से जाना जाता है ,इसमे कर्मचारियों के वेतन से ही पेंशन मद की कटौती की जाती है। इसमे पेंशन की कोई गणना नहीं है।पेंशन पूरी तरह से शेयर मार्केट पर आधारित है। अभी एनपीएस के रिटायर कर्मी को बहुत कम पेंशन मिल रहा है।उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा रेलवे के कई विभाग में आंशिक निजीकरण ठेका-प्रथा लागू कर दिया गया है,जिसके विरोध में लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है एवम दिल्ली में बड़ी रैली की तैयारी है।मौके पर रेलवे कर्मी श्री सत्यम कुमार सिंह , श्री अंगद राम , श्री सुरेन्द्र दास , श्री मनोज श्रीवास्तव , श्री रवि रंजन , श्री रामबाबू राय , आदि थे ।
16