विशेष धावादल ने बनकटवा प्रखंड के प्रतिष्ठान से 3 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया

2 Min Read
  अशोक वर्मा 
मोतिहारी : श्रम संसाधन विभाग बिहार के निर्देश के आलोक में एवं रामप्रकाश  श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बनकटवा  के नेतृत्व मे बनकटवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विशेष धावा दल के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जाँच अभियान चलाया गया।
 जाँच के क्रम में बनकटवा प्रखंड के 01 प्रतिष्ठान मणिराज इंडस्ट्रीज़, बीजबानी बनकटवा से कुल-03 बाल श्रमिकों को धावा दल की टीम के द्वारा विमुक्त कराया गया। साथ ही श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बनकटवा द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि यह अभियान पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत लगातार क्रियाशील रहेगा!
बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत सभी नियोजकों के विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है जबकि सभी विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के समक्ष उपस्थापित कर उन्हें बाल गृह में रखा गया है।
 श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बनकटवा रामप्रकाश द्वारा  बताया कि बच्चों से प्रतिष्ठान में कार्य कराना बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन के अंतर्गत गैर कानूनी है। बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अतर्गत बाल श्रमिकों से कार्य कराने वाले व्यक्तियों को 20 हजार रूपये से 50 हजार रूपये तक का जुर्माना और 2 वर्षों तक का कारावास का प्रावधान है।
 इसके अतिरिक्त माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निदेश के आलोक में सभी नियोजकों से 20,000/- (बीस हजार रू.) प्रति बाल श्रमिक की दर से राशि की वसूली की जाएगी।
आज की इस विशेष धावा दल की टीम में  श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, ढाका प्रभारी बनकटवा रामप्रकाश, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कल्याणपुर सरफराज अहमद खान, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, केसरिया सुरेंद्र कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, घोड़ासहन रोहित कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, संग्रामपुर कीर्तिवर्धन सिंह, प्रयास संस्था से विजय कुमार शर्मा, डंकन हॉस्पिटल रक्सौल के प्रतिनिधि गण तथा बनकटवा  थाना  से 10 पुलिस  कर्मी एवं एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग यूनिट की टीम  शामिल थी।
27
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *